जौनपुर। सदर संसदीय सीट से बसपा उम्मीदवार श्रीकला धन्जय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह लोकसभा चुनाव जौनपुर की जनता लड़ रही है। धन्जय सिंह के प्रति जिले के जनमानस मे अपार स्नेह और प्रेम है। उन्होंन पत्रकारो के सवालो का बेवाकी से उत्तर देते हुए कहा कि हम लोग गांव मे रहते है। सदैव जनता की सेवा मे तत्पर रहते है। जो भी समस्या लेकर लोग आते है उसका फौरी तौर पर निस्तारण किया जाता है। जब पत्रकारो ने पूछा आप के पति जेल मे है बाहर होते तो क्या स्थिति होती। जबाब मे श्रीकला ने कहा कि बाहर होते तो और अच्छा होता है। कहा कि चुनाव जौनपुर की जनता लड़ रही है। लोगो के वेलकम से अभिभूत हू। पत्रकारो के एक सवाल के जबाब मे उन्होंन कहा कि हमे सभी धर्म और जाति का वोट मिल रहा है। जेडी सिंह