BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर की है देन,अमितशाह और योगी बाबा का राजनैतिक रार खत्म,पूर्व सांसद धन्जय सिंह भाजपा के साथ,कृपाशंकर सिंह है भाग्य के तेज,बन सकते है सांसद,आखिर जो कृपा मिला

जौनपुर की है देन,अमितशाह और योगी बाबा का राजनैतिक रार खत्म,पूर्व सांसद धन्जय सिंह भाजपा के साथ,कृपाशंकर सिंह है भाग्य के तेज,बन सकते है सांसद,आखिर जो कृपा मिला

जौनपुर। जिले मे राजनैतिक लीला खूब चल रहा है,पूर्व सांसद धन्जय सिंह की राजनैतिक घेराबंदी मजबूती से किया गया। जेल फिर बेल फिर भाजपा के समर्थन का ऐलान करना और यह कहना प्रदेश मे अच्छी सरकार चल रही है। इसलिए भाजपा को समर्थन करने के लिए अपने शुभचिंतको और समर्थको से धन्जय ने अपील किया। धन्जय सिंह ने एक प्रकार से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का समर्थन करके यह जता दिया कि योगी का हू और योगी का रहूंगा। राजनैतिक घटनाक्रम जो जौनपुर संसदीय सीट पर चल रहा है किसी अचरज से कम नही। होइहि सोई जो राम रचि राखा। धन्जय की यह बात सच साबित हो रही है। होना वही है जो नियति को मंजूर है। जिले की राजनीति मे इस बात की जनरली चर्चा है। धन्जय सिंह पर योगी बाबा की कृपा है। जबकि भाजपा लोकसभा उम्मीदवार महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह को माना जा रहा है। अमितशाह के बेहद नजदीक है। टिकट मिलने पर कृपा ने अमितशाह का आभार भी जनता के बीच जताया। वैसे भी यूपी की सियासत मे अमितशाह और योगी के तनातनी की बाते उजागर होती रही है।क्षत्रिय समाज के लोगो का अमितशाह से नाराज होने की बात जनमानस मे तेजी से फैल रहा था। एक प्रकार से भारत देश का अधिकांश क्षत्रिय अमितशाह के विरुद्ध लामबंद हो रहा था। समाज मे इस बात की चर्चा रही कि अमितशाह क्षत्रिय विरोधी है। लोकसभा चुनाव मे क्षत्रियो को पहले की अपेक्षा टिकट कम मिलना इसके लिए भी अमितशाह को जिम्मेदार माना जा रहा है। विपक्ष मजबूती से भाजपा से क्षत्रिय नाराज है का खूब माहौल बना रहे थे। क्षत्रियो के लिए राजनाथ सिंह का माल्यार्पण के समय अपमान होना बहुत पीड़ादायक रहा। सोशल मीडिया मे वायरल फोटो विद्यमान है। जिसमे प्रधानमंत्री को बड़ा माला पहनाया जा रहा था। अमितशाह खड़े है माला राजनाथ की तरफ से खींच लिए। राजनाथ सिंह उस समय काफी झेपे। उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पद से हटाने की बात जनता मे आम तौर से विदित है। चुनाव बाद मुख्यमंत्री पद से हटाकर किसी दूसरे को मुख्यमंत्री बनाया जायेगा। कुछ ऐसी जनता मे चर्चा है, जिसमे अमितशाह का नाम आ रहा है। ऐसे मे क्षत्रिय समाज को लगने लगा अमितशाह ठाकुरो की राजनीति को देश से खत्म करना चाहते है। धन्जय के मामले मे चर्चा है अमितशाह ने हउक दिया बटुर गये। अब क्या हुआ सही से धन्जय और अमितशाह ही बता सकते है। कृपाशंकर सिंह आखिरकार धन्जय सिंह का कृपा
ले ही लिये। भाजपा क्षत्रियो के नाराजगी को दूर करने मे सफल साबित होती दिख रही है। जौनपुर की देन है अमितशाह और योगी बाबा का राजनैतिक रार खत्म हो गया है। जौनपुर मे धन्जय सिंह ने भाजपा का साथ देने का जो ऐलान कर दिया है। जेडी सिंह संपादक

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino