जौनपुर। ग्राम सभाओ के विकास मे मनरेगा योजना का विशेष योगदान है। जनबुनियादी सुविधा जैसे कार्य नाली,खडन्जा, सीसी रोड, के कार्य के अलावा जल संचयन,वृक्षारोपण,किसानो के खेतो की मेडबंदी,पशु शेड,बकरी शेड,मुर्गी शेड का निर्माण भी इस योजना के तहत हो रहा है। मनरेगा सेल रामनगर के सहायक लेखाकार रचित कपूर ने बातचीत के दौरान बताया कि रामनगर विकास खण्ड के 99 ग्राम सभाओ मे 33,850 जाब कार्ड धारक पंजीकृत है। जिसमे 10,971 जाब कार्ड धारक पिछले माह जून मे कुल 2 लाख,333 मानव दिवस कार्य किया गया। उन्होंन कहा कि प्रत्येक ग्राम सभा मे एक अमृत सरोवर तालाब का चयन होगा। लगभग 33 अमृत सरोवर मे 19 कम्प्लीट है जबकि और पर काम चल रहा है।कहा कि वृक्षारोपण का लक्ष्य 1 लाख पच्चीस हजार का है। जिसमे वृक्ष लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। बताया कि रामनगर के 16 गांवो से होकर वसुही नदी गुजरती है। वसुही नदी का भी जीर्णोद्धार होगा। बताया कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की मन्शा है ज्यादा से ज्यादा रोजगार का सृजन और गांवो का विकास है। महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन के तहत महिला मेठ की नियुक्ति मनरेगा के विकास की निगरानी के लिए और स्वयं सहायता समूह की महिलाओ के लिए दुकान का निर्माण करना है। मनरेगा के तहत कच्चा काम मिट्टी का और पक्का निर्माण का कार्य होता है। जमीनी धरातल के सवाल पर उन्होंन कहा कि सन 2006 से मनरेगा योजना चल रहा है। लेकिन 2014 से लेकर अब तक मे यह योजना ग्रामीण विकास और रोजगार सृजन के मामले मे एक मजबूत मुकाम हासिल किया है। प्रदेश मे लाखो श्रमिको का आजीविका चल रहा है। बात चाहे जो हो मनरेगा का ही देन है बड़े से बड़ा विकास का कार्य आसानी से हो जा रहा है। खास बात है कि जो ग्राम सभा जितना चाहे मनरेगा से विकास कर सकता है। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / ग्राम सभाओ के विकास मे मनरेगा योजना का विशेष योगदान,रामनगर मे है 33,850 जाब कार्ड धारक,सक्रिय है 10,971
About jaizindaram
Related Articles
सेवानिवृत्ति हुए पीआरडी के जवान एला चन्द व जवाहरलाल,रामनगर सभागार में विदाई समारोह का आयोजन
1 day ago