जौनपुर। सुभासपा नेता पूर्व प्रमुख रामनगर अरविंद सिंह मखडू ने मंगलवार को बर्राह गांव मे हरि वाशिंग पाउडर व हरि लिक्विड सोप कंपनी के उदघाटन अवसर पर कहा कि गांव मे लघु उद्योग के बढ़ावा से नये रोजगार का सृजन होगा और युवाओ को रोजगार मिलेगा। जो आज की जरुरत है। उन्होंन कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लघु उद्योग को बढ़ावा दे रही है। लोकल उत्पाद को लोकल लोग खरीद करे। जिससे व्यापार को बढ़ावा मिले। जब व्यापार बढ़ेगा तब लोगो को रोजगार मिलेगा। उन्होंन कहा कि हरि वाशिंग पाउडर व लिक्विड सोप का डिमांड है। कहा कि हमसे जो बन सकेगा कंपनी के विकास के लिए तत्पर रहेंगे। उदघाटन अवसर पर भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह बर्राह,लुट्टुर सिंह,सुनील सिंह,दयाशंकर सिंह पूर्व प्रधान,घनश्याम दूबे नोकरा,अरविंद सिंह एडवोकेट, जौनपुर पत्रकार संघ मड़ियाहू तहसील ईकाई अध्यक्ष राधाकृष्ण शर्मा,राजेश पाण्डेय, पत्रकार सोनू सिंह, राहुल सिंह, कन्हैया लाल पाण्डेय,अखिलेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा, डा• अखिलेश सिंह महथिया रामपुर, विनय सिंह झगडू समाजसेवी मड़ियाहू,विनोद सिंह, बिन्दु शिवशंकर सिंह प्रधान दोदापुर, रघुवंश मिश्र,लालधर मिश्र,नन्हे मिश्र,सभाजीत मिश्र,विजयी मिश्र भटवार, सतिराम यादव, मुनिराज यादव, केशव यादव छत्तिसा कला, अवधेश मिश्र तरती,जगरनाथ राजभर, उदयभान सिंह, प्रदीप सिंह, शिवपूजन सिंह, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, अमृत लाल यादव शिक्षक, सुरेश, पिन्टू बर्राह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त मे जेडी सिंह ने आये सभी आगन्तुको के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये।