BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर का मड़ियाहू नगर वर्ल्ड क्लास शहर के तौर पर होगा विकसित,मुख्यमंत्री नगरोदय योजना से मिल सकता है 25 करोड रुपया,नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मे कार्ययोजना पर चर्चा,जल्द भेजा जायेगा शासन को रिपोर्ट

जौनपुर का मड़ियाहू नगर वर्ल्ड क्लास शहर के तौर पर होगा विकसित,मुख्यमंत्री नगरोदय योजना से मिल सकता है 25 करोड रुपया,नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मे कार्ययोजना पर चर्चा,जल्द भेजा जायेगा शासन को रिपोर्ट

जौनपुर। नगर पंचायत मड़ियाहू निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के पहले कार्यकाल मे और दूसरा चल रहा है। अगर देखा जाय तो नगर का विकास जो हुआ कभी इसके पहले नही हुआ था। नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना कमाल और सभासदो का
भी सराहनीय कार्य है। जो योजनाओ को मूर्त रुप देने मे कही से पीछे नही है। अभी हाल ही के दिनो मे नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई जिसमे मुख्यमंत्री नगरोदय योजना पर विशेष चर्चा हुई। बोर्ड की सहमति से कार्ययोजना तैयार हो रहा है। जिसे शासन को भेजा जायेगा। ईओ चंदन सिंह गौड ने बातचीत के दौरान बताया कि मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के तहत नगर मे पार्क बनेगा। डिजिटल लाइब्रेरी होगा। नया कार्यालय भवन बनेगा। आश्चय गृह का निर्माण होना है। तालाब का सुन्दरीकरण होगा। बोर्ड की बैठक मे इस पर चर्चा हुई है। कार्ययोजना पर काम हो रहा है। जो शासन को भेजा जायेगा। नगर विकास विभाग ने सभी निकायों के लिए मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना की शुरुआत की है। योजना अंतर्गत नगर निगमों में न्यूनतम 25 प्रतिशत कर व गैर कर वसूली में वृद्धि करने वालों को न्यूनतम 2.5 करोड़ और अधिकतम 50 करोड़ रुपये मिलेंगे।
योजना अंतर्गत नगर पंचायतों को 25 और नगर पालिका को 50 करोड़ रुपये मिलेंगे।
परफार्मेंस के आधार पर उनको विशेष बजट और प्रोत्साहन देकर उन्हें वर्ल्ड क्लास शहर के तौर पर विकसित करने की तैयारी है। निकायों का योगदान बढ़ाने की दिशा में कार्य होगा। इसके साथ ही, नगरीय स्थानीय निकायों के राजस्व स्रोतों में वृद्धि, शहरी क्षेत्रों में लाइवेबिलिटी इंडेक्स में बढ़ोतरी, मास्टर प्लान के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर का एकीकरण जैसे आउटकम की संभावना है। यही नहीं, इसके जरिए जवाबदेही और पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा। योजना में जियो टैगिंग एवं ड्रोन मैपिंग, सिटीजन पार्टिसिपेशन और स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन, थर्ड पार्टी ऑडिट, डेडिकेटेड पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन मॉनीटरिंग की भी सुविधा रहेगी।
योजना के तहत ये काम हो सकेंग
प्रशासनिकः
कार्यालय भवन, को-वर्किंग स्पेस, वर्किंग वूमेन हॉस्टल, फूड स्ट्रीट हब/रात्रि-साप्ताहिक बाजार
आर्थिकः
कियॉस्क, मैकनाइज्ड एवं अन्य स्मार्ट पार्किंग, कौशल विकास केंद्र।
सामाजिक कार्य:
नगरीय संग्रहालय, प्रदर्शनी स्थल, वाणिज्यिक स्थल, टाउनहाल, बारात घर, सीनियर केयर सेंटर, रिटायरमेंट होम, आर्ट गैलरी, सभागार, प्रदर्शन कला केंद्र, कम्युनिटी थियेटर, कैफे, बुक कैफे, पेट क्लीनिक, पार्क, आश्रय, मेला, सिटी ब्रांडिंग, निराश्रित गृह, रैन बसेरा, पुस्तकालय, डिजिटल पुस्तकालय, स्टडी सेंटर।
स्वास्थ्यः
बहुउद्देश्यीय खेल सुविधाएं, ओपन जिम, अर्बन प्लाजा, पुर्नवास, नैदानिक केंद्र, कल्याण केद्र, योगशाला, शिशु गृह।
पर्यावरणः
शहरी वन, स्मृति पार्क, थीम पार्क, बच्चों के लिए पार्क, मनोरंजन पार्क, वेस्ट टू वंडर पार्क, अर्बन वेट लैंड, सोलर पार्क, आर्बोरिकल्चर, नर्सरी, हार्टीकल्चर।
विरासत संरचना:
हेरिटेज स्ट्रीट एवं भवन संरक्षण, फुट ओवर ब्रिज, सीसी रोड नाली सहित, प्लेस मेकिंग नगरीय कला सजावट, स्ट्रीट फर्नीचर, घाट संरक्षण, कायाकल्प।

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino