रामपुर,जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा के गौरीशंकर के मैदान मे डा.सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर 10 लोगों को पार्टी का सक्रिय सदस्य बनाकर उनकों श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद डा.नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल रहे,विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी व सुरभि गंगवार रही। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने किया और संचालन योगेंद्र पटेल ने किया। मुख्य अतिथि ने डा.सोनेलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिये!उन्होंने सभी कार्यकताओं का अभिवादन किया और कहा कि सोनेलाल पटेल हमेशा शोषितो,बंचितों,गरीबों और कमेरा समाज कि लड़ाई लड़ते हुये इस संसार से चले गये। लेकिन आज भी उनके अधूरे मिशन को बहन अनुप्रिया पटेल सड़क से संसद तक लड़ रहीं है। एक दिन उनके सपनो को जरूर पूरा करेंगे एक दिन यही गौरीशंकर के लोगों ने डाक्टर साहब को सिक्कों से तौला था! माताबदल तिवारी ने कहा कि मैं उनके साथ चला हूँ वे उत्तर प्रदेश के हर जिले के हर पटेल गांव में गये थे!सोने लाल पटेल की 2009 में कानपुर में एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई थी। उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी। सुरभि गंगवार ने कहा कि डॉक्टर साहब इस दुनिया से दीपावली के दिन चले गये लेकिन आज भी उनकी बेटी अनुप्रिया पटेल उनके मिशन को पूरा कर रही है!इस अवसर पर चन्द्रशेखर पटेल,राजनाथ पटेल,उदय प्रताप पटेल,रामउजागिर मौर्या,राजेश पटेल,जिला पंचायत सदस्य ललई सरोज,सुनीता वर्मा,विजय मौर्या,सुरेश पटेल,राकेश पटेल,संजू पटेल,डा.मनीष यादव,डा.अरुण पटेल,राकेश,मिश्रा,नितेश पाठक,सभाजीत पटेल,सुधाकर पटेल,नवदीप पटेल,सुनील पटेल,अनिल पटेल,सार्जन,पटेल,डा.रमाशंकर पटेल,रवि पटेल,तूफानी पटेल,बचाऊ पटेल,कन्हैयालाल पटेल सहित इस कार्यक्रम में हजारो लोग उपस्थित होकर डा.सोनेलाल पटेल को श्रद्धांजलि दिये!