BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / एस•एच डिवाइन हिल पब्लिक स्कूल तिवरान नेवढ़िया के वार्षिकोत्सव का शानदार आगाज, लक्ष्य मे ही छिपा है मंजिल का उमंग

एस•एच डिवाइन हिल पब्लिक स्कूल तिवरान नेवढ़िया के वार्षिकोत्सव का शानदार आगाज, लक्ष्य मे ही छिपा है मंजिल का उमंग

जौनपुर। एस•एच डिवाइन हिल पब्लिक स्कूल तिवरान नेवढ़िया के वार्षिकोत्सव उमंग 4 के आयोजन के शानदार आगाज मे लक्ष्य पर चलते, चलते मंजिल मिलती है कि बात को शैक्षिक जीवन मे आत्मसात कर लिया जाय तो आगे का जीवन सरल और सहज हो सकता है। जीवन के बिन्दु को साधना होगा। धैर्यशील और क्षमाशील की विचारधारा पर कायम रहकर प्रकृति की रचना का बोध करना होगा। चेतना की दिशा की सार्थकता को हितकारी और मंगलकारी बनाना होगा। चलना होगा,समहलना भी होगा। उतार और चढ़ाव भरे जीवन मे उमंग ही आगे चलने को प्रेरित करता है। लक्ष्य का चयन और मंजिल पाने का संकल्प मुकाम को आसान कर देता है। स्वयं तय करना होगा और लक्ष्य को पाने के लिए स्वयं मे खुद को खोजना होगा। स्कूल के वार्षिकोत्सव मे दिव्य ज्ञान के आलोक से स्कूली बच्चे,अभिभावक,गणमान्य जन अनूभूति पाकर विचारो को आत्मसात कर रहे थे। विविधता मे नैतिक संस्कार के जरिये भारतीय सांस्कृतिक दर्शन के प्रकृति के प्राकट्य का मंचन रहा। नन्हे,मुन्ने बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की झलक रही। पीजी कालेज मड़ियाहू के प्राचार्य डा• सुरेश कुमार पाठक विशिष्ट अतिथि की भूमिका मे उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कम शब्दो मे लक्ष्य पर चलने और मंजिल पर पहुंचने की बात कही। चलकर ही मंजिल पर पहुंचा जा सकता है। चलना तो पड़ेगा। चलते, चलते एक न एक दिन मंजिल कदमो मे होगी। कार्यक्रम मे अपार भीड़ रही। स्कूल परिवार का प्रबंधन सराहनीय रहा। सौरभ कुमार दूबे,राजनारायण पटेल सहित समस्त विद्यालय परिवार स्वागताकांक्षी बने रहे। स्कूल के प्रबंधक उमेश चन्द्र दूबे,डायरेक्टर गिरीश चन्द्र दूबे आतिथ्य सत्कार मे खुशिया बाट रहे थे। आने जाने वाले सभी आगन्तुको के प्रति कृतज्ञता का आभार भी रहा। कार्यक्रम मे मुख्य रुप से डा• आरके पटेल विधायक मड़ियाहू,सुबाष गुप्ता खण्ड शिक्षा अधिकारी रामनगर,सोनू सिंह जौनपुर पत्रकार संघ मड़ियाहू तहसील ईकाई महामंत्री,उदयराज मिश्र,रमेश यादव प्रधान तिवरान,राजेश दूबे, उपेश तिवारी, मोहित तिवारी सहित भारी संख्या मे लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino