BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / अधिकांश विद्युत कनेक्शन धारक बढे बिजली बिल से है परेशान,अधिकारी को भी है हैरत, सब उपर से हो रहा,जान सासत मे नीचे वालो का है

अधिकांश विद्युत कनेक्शन धारक बढे बिजली बिल से है परेशान,अधिकारी को भी है हैरत, सब उपर से हो रहा,जान सासत मे नीचे वालो का है

जौनपुर। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओ के नाक मे दम कर दिया है। बिल समस्या से अमूमन लोग परेशान है। विभाग के अधिकारीओ की मंशा क्या है। समझ से परे है। मनमाना बिजली बिल भुगतान के लिए उपभोक्ताओ को मजबूर किया जा रहा है। बिजली बिल कब कितना भेज दिया जायेगा कुछ कहा नही जा सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार चाह करके भी बिजली विभाग के अधिकारीओ की कार्यशैली को सुधार पाने मे असफल है। विद्युत कनेक्शन धारको से विभागीय तानाशाही आम बात है। इतना रुआब सरकार मे किसी भी विभाग के अधिकारीओ मे नही है। जिस तरीके से बिजली का बढ़ा बिल उपभोक्ताओ के पास पहुंच रहा है। देखते ही माथे पर पसीना बहने लगता है। हृदय की गति तेज होने लगती है। उपभोक्ता हृदय को थामता है और विद्युत उपकेन्द्र नेवढ़िया की ओर रुख करता है। अपनी समस्या अधिकारी को बताता है। फिर बिजली बिल मे सुधार की प्रक्रिया शुरु होती है। बाबजूद उपभोक्ता संतुष्ट नही है। विद्युत विभाग नेवढ़िया के एसडीओ अजीजुल हसन से बढ़े बिजली बिल समस्या पर जब बात हुई तो उन्होंन कहा कि यह समस्या उपर से है। बढ़ा बिल आ रहा है। जिससे हैरत है। जैसे,जैसे उपभोक्ता शिकायत कर रहे है। बिल मे सुधार किया जा रहा है। ऐसा लगता विभाग का बिल बढ़ाकर भेजने का पालसी तो नही है। बढ़ाकर बिजली बिल भेजना बदस्तूर अर्से से जारी है। अधिकांश कनेक्शन धारक वर्तमान समय मे अत्यधिक बिजली बिल से परेशान है और उपकेन्द्र का चक्कर लगाने के लिए मजबूर है। जेडी सिंह

About jaizindaram