BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / विश्व में भारत इकलौता देश,जहां इमेरजेन्सी के दौरान संविधान की प्रस्तावना बदली गयी, आतंकवाद देश के लिए खतरा,क्या बिना सुरक्षा के अमरनाथ दर्शन हो सकता,आस्तीन के सांप घातक, हिन्दू मंदिरों से सरकारी नियंत्रण हटना चाहिए,राजा भईया

विश्व में भारत इकलौता देश,जहां इमेरजेन्सी के दौरान संविधान की प्रस्तावना बदली गयी, आतंकवाद देश के लिए खतरा,क्या बिना सुरक्षा के अमरनाथ दर्शन हो सकता,आस्तीन के सांप घातक, हिन्दू मंदिरों से सरकारी नियंत्रण हटना चाहिए,राजा भईया

भारत हिन्दू बाहुल्य इसलिए धर्मनिरपेक्ष – जनसत्ता दल सुप्रीमो माननीय श्री राजा भइया जी

लखनऊ – उत्तर प्रदेश विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार के विजन 2047 पर चौबीस घंटे की चर्चा चल रही है। इस दौरान जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक मा. कुंवर रघुराज प्रताप सिंह “राजा भइया” ने कहा कि नेता सदन ने विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा कराकर ये पूछना चाहा है कि पीएम मोदी का सपना है कि 2047 में जब हमारा देश आजादी के 100 वर्ष पूरे कर रहा हो तो हमारा देश कैसा हो ? इस पर माननीयों की राय क्या है? हमें अपनी राय देनी है, मानने लायक हुई तो मानेंगे नहीं तो नहीं मानेंगे। पार्टी, नेता आएंगे जाएंगे, राष्ट्र का एक दृष्टिकोण होना चाहिए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जाति की राजनीति पर बिना किसी दल का नाम लिए बिना कहा कहा कि आज हमारे देश के सामने सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद है। अमरनाथ जी दर्शन करने कोई भक्त जाता तो उसकी सुरक्षा में 80 हजार सैन्य बल लगते हैं। क्या बिना सुरक्षा हम दर्शन कर सकते हैं ? उनके साथ आतंकवादी जो सलूक करेगे क्या जाति पूछकर करेंगे ? पहलगाम में हमने देखा आतंकियों ने कहा कि कलमा पढ़ो, वस्त्र उतारकर और लिंग देखकर ये निर्धारित किया गया कि ये हिंदू हैं और उसे मारा गया। वहां किसी ने जाति नहीं पूछी। उन्होंने कहा कि किसी भी चीज का बंटवारा हो, चाहे वह वो घर हो, संपत्ति का हो, व्यापार का हो। अगर आप बांटेंगे तो उसे कमजोर ही करेंगे। भारत विश्व का सबसे बड़ी आबादी वाला लोकतंत्र है। इसका बहुत बड़ा श्रेय इसको जाता है कि हिंदू समाज यहां रहता है। विश्व में भारत ऐसा इकलौता देश है जहां इमरजेंसी के दौरान संविधान की प्रस्तावना बदली गई। जापान देश विकसित है क्योंकि उसने कभी आस्तीन के सांप नहीं पाले, हम बाहरी दुश्मनों से ज्यादा अपने यहां के आस्तीन के सांपों ही लड़ रहे हैं। भारत के 4 लाख मंदिरों से चढ़ावे का पैसा लिया जा रहा है पर मस्जिदों और चर्चों से नहीं लिया जा रहा है। देश के 4 लाख से ज्यादा हिंदू मंदिर ऐसे हैं, जो सरकारी नियंत्रण में हैं और सरकार चढ़ावे का पैसा उनसे लेती है। हिंदू मंदिरों से सरकारी नियंत्रण हटना चाहिए।

About jaizindaram