BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए पच्चास मरीजों को लायन्स क्लब मेन जौनपुर ने बांटा आहार किट

प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गोद लिए पच्चास मरीजों को लायन्स क्लब मेन जौनपुर ने बांटा आहार किट

टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने हेतु सभी करें सहयोग-सै मो मुस्तफा

“टीबी हारेगा देश जीतेगा” मुहिम को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी आवश्यक-राजेशराज गुप्ता

लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने टीबी मरीजों को बाटा पौष्टिक आहार किट

जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत गोद लिए गए टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार किट वितरण किया गया। जेसीज चौराहा स्थित डेनिम हट शोरूम के पास शिविर लगाकर और टीबी मरीजों के घर घर जाकर पचास टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार किट वितरण किया गया। जिसमें प्रोटीन पाउडर, चना, गुड़, मुंगफली दाना, सत्तु, दाल, सोयाबीन, लाई और स्वच्छता हेतु नहाने व कपड़े धोने का साबुन सहित अन्य पौष्टिक आहार सामाग्री प्रदान की गई।
इस अवसर पर डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर/निक्षय मित्र सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प का अनुसरण कर हम सब मिलकर वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहे है। उन्होंने टीबी रोगियों को संतुलित पोषण आहार के महत्व को समझाते हुए क्षय रोगियों को दैनिक जीवन में साफ सफाई की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। साथ ही अन्य लोगों को निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण आहार उपलब्ध करवाने हेतु जन-आंदोलन बनानें का आवाह्न किया, जिससे समय से टीबी मुक्त राष्ट्र के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार की “टीबी हारेगा देश जीतेगा” मुहिम को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी आवश्यक है।मरीजों को दवाई, उचित पोषण और देखभाल से शीघ्र स्वस्थ किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी मरीजों को पोषण सहयोग देकर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है, ताकि वे जल्द स्वस्थ हो सकें।
इस अवसर पर सचिव योगेश साहू, परमजीत सिंह, आर पी सिंह, जूली गुप्ता, रंजीत सिंह मधु चतुर्वेदी, अखिल मिश्रा, विजय गुप्ता व आनन्द साहू आदि उपस्थित रहे।

About jaizindaram