जौनपुर। जफराबाद विधान सभा में लीडरशिप का अभाव है। यह कहना है युवा नेता अभिषेक सिंह सोनू का। जब उनसे पूछा गया ऐसा कैसे, राजनैतिक दलों के एक से एक धुरंधर नेता है। बाबजूद लीडरशिप का अभाव। स्पष्ट करिये। सोनू सिंह ने कहां कि राजनीति एक विचारधारा है। जिसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव किसी से नहीं होना चाहिए, जात,पात धर्म मजहब से उपर उठकर सोचने वाला नेता ही राजनीतिज्ञ हैं। पता चला जिस दल को जिस,जिस जाति के लोगों ने वोट दिया उसी के बस्ती का विकास करना और सुख और दुःख मे उन्हीं के यहां आना-जाना,व्यवहार करना यह न तो राजनीति है न तो नेता का लक्षण है। उन्होंने कहां कि सपा,भाजपा, कांग्रेस, बसपा चाहे जिस दल के नेता हो जफराबाद के हैं और यहां की राजनीति कर रहे है तो उनके लिए विधान सभा क्षेत्र परिवार है। हर गांव में जाना चाहिए, कोशिश हो अधिक से अधिक लोगों से संवाद हो। बातें निकलकर आयेंगी,किसकी क्या समस्या है, किसको क्या पीड़ा है, वैसे तो विधान सभा क्षेत्र के विकास में जनता का भी राय लेना चाहिए। हो सकता उनका बेहतर सोच विधान सभा के विकास में कारगर साबित हो,वर्तमान समय में राजनीति करने वाले अधिकांश लोग राजनीति के नैतिक मूल्यों को अनैतिकता की ओर ले जाने का काम कर रहे हैं। राजनीति शुद्ध रूप से जनसेवा और जनकल्याण का माध्यम है। अभिषेक सिंह सोनू जफराबाद विधान सभा से निर्दल चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने कहां कि मेरे लिए जफराबाद विधान सभा एक परिवार के रुप मे है। कहां कि हमारे लिए सभी जाति के लोग एक समान है। न कोई छोटा है,न कोई बड़ा है। जब प्रकृति किसी से कोई भेदभाव नहीं करतीं तो हम मनुष्यों को भी समता और समानता की राजनीति करनी चाहिए। सूर्य देव, चन्द्र देव, धरती,आकाश, गंगा सब जीवों का हित कर रही है। जीवन प्रदान कर रही है। ऐसे ही राजनीतिज्ञों को निःस्वार्थ भाव से जनता का सेवा करना चाहिए, राजनीति मे नीति और नीयत साफ है तो सभी अपने है। उन्होंने कहां जफराबाद राजनीति के सर्वोच्च शिखर को प्राप्त करेगा। जेडी सिंह संपादक