BREAKING NEWS
Home / खबर विशेष / कोरोना काल:: मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रहा मनरेगा, रामनगर में एक लाख से अधिक मानव दिवस का हुआ सृजन

कोरोना काल:: मजदूरों के लिए वरदान साबित हो रहा मनरेगा, रामनगर में एक लाख से अधिक मानव दिवस का हुआ सृजन

जौनपुर। कोरोना काल में मजदूरों के लिए मनरेगा वरदान साबित हो रहा है। इस समय जिधर देखिऐ मिट्टी का काम तेजी से हो रहा है।तालाब की खुदाई, मेडबंदी,सिचाई नाली,बंधा का काम जैसे और अन्य काम पर मजदूर फावड़ा चलाते और मिट्टी खोदते और फेकते नजर आ रहे है।मुसीबत के समय में मजदूरो काआजीविका चलता रहे और गावों का विकास भी हो शायद इसी मन्शा को लेकर सरकार आगे बढ़ रही है।मनरेगा मजदूर के साथ स्वेच्छा से बाहर से आये प्रवासी भी काम कर रहे है।खण्ड विकास अधिकारी रामनगर नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि अब तक यहां 99 ग्राम सभाओं में एक लाख तेइस हजार मानव दिवस का सृजन हुआ है।नवापुर की प्रधान सुनीता सिंह ने बताया कि सरकार की सोच संकट काल में मजदूरों की रोजी रोटी चलता रहे और गांव विकास की ओर अग्रसर बना रहे कुछ ऐसी ही है।कहां कि इधर बीच कभी सौ तो कभी  अस्सी मजदूर समतलीकरण, मेडबंदी, सिंचाई नाली,बंधा पर मिट्टी का कार्य कर रहे है।

About jaizindaram