जौनपुर। जिले के रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर लोग उत्साहित है। भावी उम्मीदवार के रुप मे दो दर्जन से अधिक लोग अपना,अपना भाग्य आजमाने के लिए जनता के बीच उतर चुके है, मतदाताओ का मन फेर किया जा रहा है,अपनी,अपनी ओर उनके मन को करीब लाकर अपना बनाया जा रहा है।ताकि चुनाव के समय लोग मत का दान करके नगर पंचायत अध्यक्ष पद की गरिमा से उस वंदे को नवाज सकेगे जिस पर मालिक मेहरबान होगा, नगर पंचायत के इतिहास मे प्रथम चेयरमैन रामपुर का कौन बनेगा,राजनैतिक गलियारे मे इसको लेकर चर्चा परिचर्चा शुरु हो गया है,चुनाव को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नही हुआ है,लेकिन संभावना जताया जा रहा है कि दिसंबर माह मे चुनाव तिथि मुकर्रर हो सकता है,रामपुर मे काफी चहल पहल है,शहर जैसा माहौल प्रतीत होता है,लेकिन धरातल की जमीन खिसकी,खिसकी नजर आ रही है,जगह जगह जलभराव है,उबड खाबड सड़को की अपनी व्यथा है,कब सुधरेगी समय के गर्भ मे है,इतना जरुर है नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए ऐसे उम्मीदवार का चयन करना जरुरी हो जाता है जो सचमुच मे सत्य निष्ठा से बिना किसी भेदभाव के गरिमामयी पद का गौरव बनकर जनमानस की सेवा करते हुए नगर पंचायत के सर्वागीण विकास की ओर ले जा सके,अब यह निर्णय मतदाता को लेना है किसको नगर पंचायत
अध्यक्ष के ताज से नवाजती है, विनोद कुमार जायसवाल सहित दो दर्जन से अधिक लोगो की होर्डिंग भावी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रुप मे नगर के चुनावी फिजा मे दिख रहा है,रविवार को दोपहर मे विनोद के रामपुर कार्यालय मे उम्मीदवारी को लेकर चर्चा शुरु हुई,जिसमे उनसे पूछा गया नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भावी उम्मीदवार के रुप मे जनता के बीच उतर चुके है,क्या संभावना है, उन्होंन कहा कि जन सेवा का व्रत लेकर निरन्तर दीन दुखी लाचार बेबस असहाय की सेवा अनवरत वर्षो से करता आ रहा हू जो आम तौर से जनमानस मे विदित है,प्रधान,प्रमुख क्षेत्र पंचायत सदस्य तक के गौरव से सम्मानित जनता नवाज चुकी है, कहा कि मानव सेवा माधव सेवा के तहत जीवन की रोज की दिनचर्या है जनता के जन समस्याओ को सुनना और उसका निदान करना,अधिकांश समस्या बातचीत के जरिए आपसी भाईचारे के साथ दोनो पक्ष को संतुष्ट करके निपटा देते है। कहा कि सच्चाई ही समस्या का समाधान है,सत्य के साथ चलने,बोलने से आत्मबल मजबूत होता है और साकारात्मक विचार मन मे आने शुरु हो जाते है जो मानव समाज के लिए हितकारी होता है। कहा कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भावी उम्मीदवार के रुप मे मैदान मे उतर चुके है,नगर के आम जनमानस के आशीर्वाद का आकांक्षी हू। जेडी सिंह
Home / सुर्खियां / रामपुर नगर पंचायत के इतिहास मे देखिए कौन बनता है प्रथम चेयरमैन, जल्द चुनाव होने की संभावना,विनोद कुमार जायसवाल सहित दो दर्जन के आस पास लोग अध्यक्ष पद पाने के लिए सक्रिय नजर आ रहे