मड़ियाहू। जौनपुर। जिला स्तरीय मैग्नेट सिटी मड़ियाहू कप क्रिकेट प्रतियोगिता गाजीपुर और मड़ियाहू, जौनपुर के बीच खेला गया।मैच बहुत ही रोमांचक रहा। जौनपुर की टीम ने पहले टास जीता और फील्डिंग करने का निर्णय लिया। गाजीपुर ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर मे 5 विकेट पर 141 रन बनाये। जबकि मड़ियाहू जौनपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 143 रन बनाकर मैच को जीत लिया। आकाश तिवारी के धुआंधार बल्लेबाजी ने मैच का पासा पलट दिया। एक बार तो ऐसा लग रहा था मड़ियाहू की टीम हार जायेगी। लास्ट बाल पर तीन रन जीत के लिए चाहिए था। आकाश तिवारी ने चौका जडकर टीम को जीत दिला दिया। आकाश ने 2 छक्का और तीन चौका लगाया,जबकि प्रिन्स ने तीन चौका और तीन छक्का जडा। वैभव ने 5 चौका और दो छक्का लगाकर मड़ियाहू के स्कोर को जीत की तरफ मोड दिया। क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन एसडीएम लाल बहादुर और सीओ अशोक कुमार सिंह ने किया। जबकि डा• सजय कुमार ईओ ने भी बल्ला भाजा। अम्पायर अनिल कुमार गुप्ता और वकार अहमद रहे। कमेन्ट्रेटर विष्णु दत्त पाण्डेय और एम•एस अन्सारी थे। स्कोरर अताउल्ला खान और मुन्ना हाशमी रहे। जाहिद खान, मेराज टीवीएस,विनोद कुमार मौर्य,हाजी अताउल्ला,विनोद कुमार मौर्य,डा•आलमगिर,शफीक एडवोकेट, एकबाल,शहजादे,रत्नेश विश्वकर्मा,गौरीशंकर, रजिन्दर सोनकर सहित नगर के सैकड़ो सम्मानित लोग सहित हजारों दर्शक उपस्थित थे। मैग्नेट सिटी मड़ियाहू चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन मो• जहांगीर और रवि कुमार मौर्य समाजसेवी, ने आये हुए सभी जनो के प्रति आभार जताते हुए कृतज्ञता जाहिर की।