BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / मैग्नेट सिटी मड़ियाहू कप क्रिकेट प्रतियोगिता: रोचक मुकाबले के बीच बनारस ने मउ को हराया,16 बाल पर 42 रन बनाकर आरपी ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीता

मैग्नेट सिटी मड़ियाहू कप क्रिकेट प्रतियोगिता: रोचक मुकाबले के बीच बनारस ने मउ को हराया,16 बाल पर 42 रन बनाकर आरपी ने मैन आफ द मैच का पुरस्कार जीता

जौनपुर। अन्तरजनपदीय मैग्नेट सिटी मड़ियाहू कप क्रिकेट प्रतियोगिता ईदगाह मैदान पर दूसरे दिन शुक्रवार को दिन मे 11बजे से मऊ और वाराणसी के बीच खेला गया। 20 ओवर के मैच मे मऊ ने टास जीता और बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 6 विकेट पर 145 रन बनाये। शिवम यादव 38,विपुल 22, बाबा ने शानदार बैटिंग करते हुए 18 गेद पर 26 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर दिया। जिसमे एक चौका और दो छक्का शामिल है। बनारस के बालरो मे राम प्रवेश 2 विकेट, अनुज,रोहित,आदर्श, विकास ने एक•एक विकेट लिये। मऊ के जबाब मे वाराणसी की टीम ने आठ विकेट खोकर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। आरपी ने 16 गेद मे 42 रन बनाये,जिसमे चार चौका और दो छक्का शामिल है। जिनको मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। विकास 22 रन,आशीष ने 14 रन बनाये। मऊ की टीम ने अच्छी बालिग की और बनारस के आठ विकेट चटका दिये। शम्स ने चार ओवर की गेंदबाजी मे 17 रन देकर एक विकेट,सौरभ ने दो,आकाश ने एक और साहिल ने एक विकेट लिये। जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हो गये। वाराणसी ने 19 अतिरिक्त रन दिया तो मऊ ने 6 रन अतिरिक्त दिया। अन्त मे मैच काफी रोचक हो गया। 2 बाल पर एक रन चाहिए था। लास्ट बाल पर अनुज ने चौका मारकर वाराणसी की टीम को जीत दिला दी तो फिर क्या खिलाड़ी के साथ उपस्थित हजारों दर्शक खुशी से झूम उठे। आज के कमेन्ट्रेटर अच्छे लाल यादव, विष्णु दत्त पाण्डेय,एम•एस अन्सारी,रहे। स्कोरर मुन्ना हाशमी थे। अम्पायर काफिल अहमद,रिजवान खान थे। जबकि थर्ड अम्पायर की भूमिका मे अनिल कुमार गुप्ता रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram