BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / भारत देश के सबसे बेहतर प्रधानमंत्री साबित हो रहे नरेंद्र मोदी, दिल्ली जाने वाली सुहेलदेव सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मड़ियाहू मे सुनिश्चित, मछलीशहर सासंद वीपी सरोज का प्रयास लाया रंग

भारत देश के सबसे बेहतर प्रधानमंत्री साबित हो रहे नरेंद्र मोदी, दिल्ली जाने वाली सुहेलदेव सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव मड़ियाहू मे सुनिश्चित, मछलीशहर सासंद वीपी सरोज का प्रयास लाया रंग

जौनपुर। ट्रेन ठहराव उत्सव कार्यक्रम मे मछलीशहर सासंद भोलानाथ सरोज ने कहा कि मड़ियाहू तहसील परिक्षेत्र की जनता की इच्छा रही। दिल्ली जाने वाली सुहेलदेव सुपर फास्ट एक्सप्रेस का ठहराव मड़ियाहू रेलवे-स्टेशन पर होना चाहिए। सासंद के प्रयास से जब यह संभव हुआ तो लोग खुशी से झूम उठे। सभा मे उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंन कहा कि मोदी योगी राज मे मानव जीवन से जुड़ी हर समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है। जिससे मानव का हित सध सके। विकास के कार्य की बात करे तो गांव और शहर बदलाव की ओर है। नजारा नजर से भी दिख रहा है। कहा कि मछलीशहर संसदीय क्षेत्र का विकास भाजपा सरकार मे हुआ है। जनता भलीभांति जान रही है और देख रही है। उन्होंन कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बेहतर प्रधानमंत्री साबित हुए है। आज भारत की साख दुनिया मे बढी है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा भाजपा के लिए रामबाण साबित हो रहा है। एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हुआ। सासंद बीपी सरोज और मड़ियाहू विधायक आरके पटेल ने झंडा दिखाकर ट्रेन को आगे रवाना किया। इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष रामविलास पाल,चन्द्रप्रकाश सिंह पप्पू, शैलेश पाण्डेय, पूर्व विधायक सुषमा पटेल,भईया राम पटेल,राजेश सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह, प्रदीप पाठक, चंदन केशरी,पंकज केशरी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। जेडी सिंह

About jaizindaram