जौनपुर। पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशासी अभियन्ता ई• दिग्विजय सिंह ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए हर संभव प्रयास चल रहा है। जब पूछा गया कि बिजली चोरी कराने मे विभागीय लोगो का हाथ हो तो इस पर आप क्या कहेंगे, उन्होंन कहा शिकायत मिलने पर जांच होगी और दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई होना है। बताया कि विभाग के लोग विद्युत कनेक्शन के लिए लोगो को प्रेरित कर रहे है। गरीबो के लिए विशेष सुविधा है। यदि वह विद्युत उपयोग कर रहे है विभागीय जांच मे पाया जाता है तो उन्हे कनेक्शन देने का प्राविधान है,जब कनेक्शन नही लेगे और बिजली उपयोग करेगे तो कार्रवाई होगी। एक और सवाल जैसे विद्युत कनेक्शन रसीद है,न बिलिग है न मीटर लगा है वर्षो से के जबाब मे उन्होंन कहा कि उपभोक्ताओ के हर समस्या के समाधान के लिए विभाग तत्पर है। मीटर रिडिंग और बिलिग मे विशेष पारदर्शिता लाने का प्रयास चल रहा है। बिल ज्यादा हो गया है और भरा नही गया है तो आसान किश्तो मे उपभोक्ता बिजली बिल भर सकते है। जेडी सिंह