जौनपुर। बिजली के अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान है। पंचड गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी,कूलर फैन का सहारा ले रहे है। पावर सप्लाई बराबर न होने से इन्वर्टर भी बैठ जा रहा है। सौर उर्जा सोलर प्लांट लगवाने वाले काफी हद तक दिन का भी सुकून पा रहे है। रात मे भी सुख की नींद सो रहे है। किसान भी सौर उर्जा से संचालित पंपिंग सेट से सिचाई का कार्य करते हुए धान का फसल लगाने मे जुटे है।जबकि विद्युत कनेक्शन लेकर पंपिंग सेट चलाने वाले घाटे मे है। बिजली कब आयेगी। कब जायेगी। कोई भरोसा नही है। विद्युत उपखण्ड अधिकारी नेवढ़िया रामनगर अजीजुल हसन ने बातचीत के दौरान कहा कि ओवर लोड की समस्या से विद्युत क्षमता कमजोर हो रहा है। मेन सप्लाई जहा 11 हजार वोल्ट का है। उपकेन्द्र पहुंचते,पहुंचते 8 हजार बोल्ट तक पहुंच रहा है।विद्युत उपकेन्द्र से जब विद्युत सप्लाई होता है तो बार,बार विद्युत कटौती जैसी समस्या से विद्युत उपभोक्ताओ को जूझना पड़ रहा है। ओवर लोड की समस्या का जो कारण है। विद्युत से संचालित सिंचाई के संसाधनो का किसान भरपूर उपयोग कर रहे है। धान के फसल का रोपाई कार्य चल रहा है। एक साथ अधिक संख्या मे खेतो के सिंचाई के लिए पंपिंग सेट का चलना कही ने कही से विद्युत पावर को क्षीण कर रहा है। ऐसे मे विद्युत सप्लाई की क्षमता को बढ़ाकर क्रमानुसार विद्युत उपकेन्द्रो से विद्युत की सप्लाई को उपभोक्ताओ तक पहुंचाया जा रहा है। सरकार की मंशा है 18 घण्टे तक उपभोक्ताओ को बिजली मिले। विभाग का भी प्रयास है बेहतर विद्युत सप्लाई का लाभ विद्युत विभाग से जुड़े सभी उपभोक्ताओ को मिलता रहे है। इधर देखा जाय तो वर्तमान समय मे विद्युत कटौती की हद हो गयी है। जेडी सिंह