जौनपुर। विकास खण्ड रामनगर के ग्राम पंचायत नवापुर मे जिला प्रशासन के कडी सुरक्षा के बीच मंगलवार 6 अगस्त को सात वार्डो के सात सीटो पर ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए उपचुनाव होगा। सदस्यो के सामूहिक इस्तीफा देने की वजह से यह पद रिक्त हुआ है। सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी रामनगर रेनू चौधरी के देखरेख मे एडीओ पंचायत त्रिभुवन यादव ने पोलिग पार्टी को मतदान स्थल के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंन मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी एसडी पाल व सहायक निर्वाचन अधिकारी अजीत कुमार सिंह की देखरेख मे चुनाव संपन्न होगा। ग्राम पंचायत सदस्य पद के सात सीट के चुनाव मे 14 उम्मीदवार मैदान मे है। मतदान सुबह सात बजे से शुरु होगा और शाम पांच बजे तक चलता रहेगा। मतदान के बाद मतपेटी को कडी सुरक्षा के बीच रंखा जायेगा। आठ अगस्त को मतगणना होकर परिणाम घोषित होगा। रिपोर्ट कौशलेंद्र दूबे दीपापुर