BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / विद्युत कटौती से जनमानस मे हाहाकार,उद्योग प्रभावित, विद्युत एसडीओ मड़ियाहू का फोन न उठाने की आदत बरकरार,विभाग के उच्चाधिकारी का ध्यान आकृष्ट हो

विद्युत कटौती से जनमानस मे हाहाकार,उद्योग प्रभावित, विद्युत एसडीओ मड़ियाहू का फोन न उठाने की आदत बरकरार,विभाग के उच्चाधिकारी का ध्यान आकृष्ट हो

जौनपुर। विद्युत समस्या वर्तमान समय मे तकलीफ दायक है। एक तरफ दऊ का प्रकोप है। वर्षा न होने से अकाल पड़ा है। भयंकर गर्मी पड़ रही है। उमस से जान को अकुलाहट है। बिजली के सहारे मनुष्य का जीवन है। जल ही जीवन है। आज बिजली नही तो जान को जीने के लिए मुश्किल है। गांव,शहर, नगर मे उजाला तो बिजली से है। साथ ही विद्युत से संचालित बहुत से वस्तु है जो मनुष्य के दिनचर्या व जीवन यापन से जुड़े है। बिजली की कटौती चरम पर है। कही कोई सुनवाई नही है। मड़ियाहू विद्युत एसडीओ तो फोन ही नही उठाते है। न जाने किस गुमान मे रहते है। भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद सेठ ने कहा कि विद्युत कटौती से आम जनमानस परेशान है। गांव,नगर, शहर हर जगह विद्युत कटौती से हाहाकार मचा है। सेठ ने कहा कि औद्योगिक ईकाई विद्युत सप्लाई न होने से बंद हो जाती है। चन्द मिनट और कुछ घन्टे के लिए पावर की सप्लाई है। ऐसे मे प्लांट चालू होना बंद होना लगा रहता है। बताया कि परी ब्रांड शुद्ध सरसो घानी तेल का उत्पादन प्रभावित हो रहा है। विभाग के अधिकारी खुद की अनेक समस्या बताते है बिजली के बारे मे। समाधान का प्रयास नही है। भाजपा नेता ने कहा कि एक लाख अस्सी हजार कंपनी ने विद्युत विभाग को बिल जमा किया। पावर सप्लाई हो या न हो उनका जो फिक्स चार्ज है। उसको भरना है। फिक्स चार्ज भी तगड़ा है। विद्युत विभाग के मड़ियाहू एसडीओ से दूरभाष से संपर्क करके विद्युत कटौती के बारे मे जानने का प्रयास किया गया। लेकिन आप साहब ने फोन न उठाकर साबित कर दिया,जनता चिल्लाती रहे,हम नही सुनने। हमारे हाथ मे करेन्ट है चाहेंगे तो करेन्ट दौड़ेगा नही तो ऐसे ही रुलायेगे।हम अपनी मर्जी के मालिक है। विद्युत उपभोक्ता के हित से मेरा कुछ नही लेना देना है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino