BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / जौनपुर जिले के रामनगर विकास खण्ड के चडई ढेकहा ग्राम सभा के ग्रामीण स्टेडियम का होगा कायाकल्प,उत्तर प्रदेश सरकार खेल कूद को बढ़वा देने के लिए है तत्पर,मनोज कुमार यादव ग्राम पंचायत अधिकारी

जौनपुर जिले के रामनगर विकास खण्ड के चडई ढेकहा ग्राम सभा के ग्रामीण स्टेडियम का होगा कायाकल्प,उत्तर प्रदेश सरकार खेल कूद को बढ़वा देने के लिए है तत्पर,मनोज कुमार यादव ग्राम पंचायत अधिकारी

जौनपुर। विकास खण्ड रामनगर के ग्राम सभा चडई ढेकहा मे प्रस्तावित ग्रामीण स्टेडियम का कायाकल्प होगा। स्थानीय ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज कुमार यादव ने मंगलवार को दोपहर मे बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंन कहा कि सरकार की मन्शा है गांवो मे खेलकूद को बढ़ावा देना और प्रतिभावान खिलाड़ी तैयार करना। जो भारत देश के लिए मेडल जीत सके।उन्होंन कहा कि स्टेडियम के चारो तरफ बाउन्ड्रीवाल बना है। गेट लगा है। अब मैदान के चारो तरफ इन्टर लाकिग होगा,ट्रैक बनेगा,बालीवाल और बैडमिंटन कोर्ट बनेगा,फुटबाल अथवा क्रिकेट मैदान तैयार होगा। उन्होंन कहा कि स्टेडियम का साफ-सफाई कराया जा रहा है। पीने के लिए पानी की व्यवस्था के लिए बोर कराया जायेगा। जेडी सिंह

About jaizindaram