BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / रामनगर ब्लाक क्षेत्र के सभी साधन सहकारी समितियो का जल्द होगा कम्प्यूटरीकरण, मिट्टी के उर्वराशक्ति बढ़ाने के लिए रामबाण साबित हो रहा सागरिका,सहकारिता क्षेत्र मे अब नही चलेगा परिवार और रिश्तेदार वाद,हो सकता है नई नियुक्तिया,तरती समिति से मिलेगा रेल व हवाई जहाज टिकट,रतनेश सिंह एडीओ कोऑपरेटिव

रामनगर ब्लाक क्षेत्र के सभी साधन सहकारी समितियो का जल्द होगा कम्प्यूटरीकरण, मिट्टी के उर्वराशक्ति बढ़ाने के लिए रामबाण साबित हो रहा सागरिका,सहकारिता क्षेत्र मे अब नही चलेगा परिवार और रिश्तेदार वाद,हो सकता है नई नियुक्तिया,तरती समिति से मिलेगा रेल व हवाई जहाज टिकट,रतनेश सिंह एडीओ कोऑपरेटिव

जौनपुर। तीसरे चरण मे रामनगर ब्लाक क्षेत्र के सभी साधन सहकारी समितिओ का कम्प्यूटरीकरण होगा। एडीओ कोऑपरेटिव रामनगर रतनेश सिंह ने बातचीत के दौरान यह जानकारी दी है। बताया जनपद मे 206 समितिया है। जिसमे 195 चल रही है। रामनगर मे 11 समितिया सक्रिय है। जिसमे तरती साधन सहकारी समिति का काम काज सबसे अच्छा है। गोपालापुर, विजयगिर,बासापुर आदि समतियो की भी अपनी खासियत है। कुम्भापुर, तेजगढ, रामनगर विधमौवा,जमालापुर पश्चिम, कसियाव, डौडी आदि समितियो पर खाद की उपलब्धता बनी रहती है। उन्होंन कहा सहकारिता आन्दोलन को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले राष्ट्रीय स्तर पर डाटा संकलित किया गया। जनपद मे पहले चरण मे 30 समितियो को कम्प्यूटरीकृत किया गया। दूसरे चरण मे 45 समितिओ का कम्प्यूटरीकरण चल रहा है। तीसरे चरण मे रामनगर के समितिओ का कम्प्यूटरीकरण होगा। बताया कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का सहकारिता आन्दोलन को बढ़ावा देने पर विशेष फोकस है। जिला योजना मे सहकारिता सम्मलित है। जिसके तहत जिला योजना मे फंड मिल सकता है। बताया कि साधन सहकारी समितिओ को कामन सर्विस सेंटर बनाया गया है। जिसके तहत ढेर सारी सुविधाओ का भरमार है। रेल और हवाई जहाज का टिकट मिलेगा। खसरा,खतौनी,जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र आन लाइन पंजीकृत होगा। इसके अलावा बहुतायत सुविधा है। अपने नजदीकी साधन सहकारी समितिओ पर जाइये और सुविधा का लाभ उठाइये।बताया कि इफको का सागरिका मल्टी मिनरल है,जो मिट्टी के उर्वरा शक्ति को मजबूत बनाता है। मिट्टी मे माइक्रोन्यूट्रियन्स के कमी को दूर करता है। जब उनसे पूछा गया सहकारिता क्षेत्र मे परिवारवाद और रिश्तेदारवाद चरम पर है,इसी के इर्द-गिर्द जिले का सहकारिता आन्दोलन फल,फूल रहा है। जबाब मे उन्होंन कहा कि ऐसा नही चलने वाला है। भविष्‍य निकट नई नियुक्तिया होगी। जो पहले से सचिव काम कर रहे है उनके बारे मे क्या ख्याल है। वेतन भी नही मिलता, कमीशन वेस पर काम कर रहे है। जो है वह तो रहेगे,जिसका काम अच्छा होगा,सरकार उसे चान्स दे सकती है। सहकारिता आन्दोलन होगा तेज,जनता को मिलेगी ढेर सारी सुविधा। जेडी सिंह

About jaizindaram