BREAKING NEWS
Home / सुर्खियां / युद्ध स्तर पर तैयार करवाया जा रहा जौनपुर मे फार्मर रजिस्ट्री,अधिकारी,कर्मचारी लक्ष्य भेदने मे है जी-जान से जुटे,किसानो के लाभ के लिए है योजना

युद्ध स्तर पर तैयार करवाया जा रहा जौनपुर मे फार्मर रजिस्ट्री,अधिकारी,कर्मचारी लक्ष्य भेदने मे है जी-जान से जुटे,किसानो के लाभ के लिए है योजना

जौनपुर। फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों के जमीनों से जुड़ी जानकारियां एक जगह एकत्र करने पर उतर प्रदेश सरकार काम कर रही है,खण्ड विकास अधिकारी रामनगर श्रीमती रेनू चौधरी ने बताया कि जौनपुर जिले का साढ़े सात लाख का लक्ष्य फार्मर रजिस्ट्री करवाने का है। सोमवार 13 जनवरी को दोपहर बाद बातचीत के दौरान यह जानकारी देते
हुए उन्होंन बताया कि इस योजना से किसानों को कल्याणकारी योजनाओं का सुविधाजनक तरीके से लाभ भी मिल सकेगा.इसके लिए ही सरकार द्वारा
फार्मर रजिस्ट्री योजना चलाई गई है, इसके तहत
सरकार अभियान चलाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करवा रही है। बताया कि अभी तक मड़ियाहू तहसील परिक्षेत्र के राजस्व ग्रामो मे लगभग 40 हजार फार्मर रजिस्ट्री और रामनगर मे 12 हजार तैयार करवाया जा चुका है। सरकार की मन्शा है,शत प्रतिशत किसानो को इसका लाभ मिले। जिसके लिए सरकार के अधिकारी,कर्मचारी मुस्तैदी से लक्ष्य भेदने मे जुटे है। एडीओ पंचायत रामनगर त्रिभुवन यादव ने बताया कि
जिले में प्रत्येक तहसील के ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन कैंप आयोजित किये जा रहे हैं. कैंप के अलावा जन सेवा केंद्रों के माध्यम से अथवा किसान स्वयं से भी ऑनलाइन माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री तैयार कर रहे हैं. फार्मर रजिस्ट्री में किसान का नाम, पिता का नाम, किसान के स्वामित्व वाले सभी गाटा नंबर, सह खातेदार होने की स्थिति में गाटे में किसान का अंश, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और ई-केवाईसी का विवरण रजिस्ट्री में दर्ज हो रहा है। बताया कि
फॉर्मर रजिस्ट्री बन जाने से योजनाओं के नियोजन, लाभार्थियों के सत्यापन, कृषि उत्पादों का विपणन, किसानों की पहचान, वैरिफिकेशन में आसानी होगी , किसानों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं को सुगम और समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी,
किसानों को फार्मर रजिस्ट्री योजना से लाभ ही लाभ है। किसानों की खेती वाली जितनी भी जमीन है, उसका एक बकेट बनाने के लिए योजना लांच की गई है. जितने भी गाटे हैं, सबका एक बिंदु पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. जब भी किसान इसे खोलेंगे, उनके पास कितनी जमीन है, उनको पता चल जाएगा. जो सरकारी योजनाएं हैं, उसके लिए बार-बार वैरिफिकेशन नहीं कराना पड़ेगा.
उन्होंने बताया कि फसल बीमा के लिए उपयोगी होगी. उनको कितना बीज चाहिए. इसका पता चल जाएगा. जितने क्षेत्रफल में बुआई करेंगे, उसमें खाद की कितनी जरूरत होगी, इसका अनुमान लग जाएगा. क्रय के समय वैरिफिकेशन होता है, उसमें सहूलियत होगी। उन्होंन कहा कि शासन के मन्शा के अनुरूप इन दिनो फार्मर रजिस्टी का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। राजस्व,कृषि,पंचायत विभाग के अधिकारी,कर्मचारी फार्मर रजिस्ट्री के रजिस्ट्रेशन के लिए रात दिन एक कर दिये है। जेडी सिंह

About jaizindaram

Crazy Time spielenCrazy Time onlinegioca a Crazy Timejugar Crazy Timespela Crazy Timeplay Crazy TimeRoyal Reels pokies onlineWingaga casino